Jalandhar News: जालंधर में पूर्व मंत्री के घर पर बम से हमला करने वाले 2 गिरफ्तार, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, DGP का बड़ा खुलासा

Daily Samvad
7 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात आतंकी हमला हुआ। ई-रिक्शे में बैठकर आए कुछ लोगों ने उनके घर में ग्रेनेड फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ। हमले के वक्त पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी घर में ही थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जालंधर (Jalandhar) पुलिस ने 12 घंटे में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ई-रिक्शे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर DGP अर्पित शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ⁠ISI ने हमला करवाया। इसमें पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्‌ठी, जीशान अख्तर और लॉरेंस गैंग का भी लिंक सामने आया है।

Manoranjan Kalia BJP
Manoranjan Kalia BJP

आंगन में खड़ी गाड़ी के शीशे टूट गए

ये सारा घटनाक्रम उनके घर के बाहर लगे CCTV में कैद हुआ है। इसमें एक ई-रिक्शा पूर्व मंत्री के घर के बाहर से निकलता नजर आ रहा है। इस धमाके से पूर्व मंत्री के आंगन में खड़ी गाड़ी के शीशे टूट गए। जमीन में गड्‌ढा भी हो गया। हालांकि, किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।

जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है। उन्हें पंजाब सरकार ने 4 गनमैन अलॉट किए हैं। कालिया के सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हैं, जोकि हमले के तुरंत बाद बाहर आ गए थे।

जालंधर में भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने की प्रेस कांफ्रेंस
जालंधर में भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने की प्रेस कांफ्रेंस

जालंधर में प्रदर्शन

हमला पंजाब में जालंधर के सबसे प्रमुख शास्त्री मार्केट चौक के पास रात करीब 2 बजे हुआ। बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर यह हमला हुआ, वहां से 50 मीटर दूर पीसीआर टीम 24 घंटे तैनात रहती है और महज 100 मीटर दूर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 भी है। इसके बाद भी 3 युवक पूर्व मंत्री के घर में हैंड-ग्रेनेड फेंक कर भाग गए।

अब पंजाब भाजपा के नेताओं ने जालंधर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साथ ही BJP पंजाब प्रमुख सुनील जाखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में AAP सरकार और पुलिस के रोल पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि गृहमंत्री अमित शाह ने कालिया से बात कर मामले की जानकारी ली है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

A police personnel collects evidence after a “blast” took place outside the residence
A police personnel collects evidence after a “blast” took place outside the residence

ग्रेनेड फटने से जोरदार धमाका

सूत्रों के अनुसार, ई-रिक्शा ड्राइवर शास्त्री मार्केट चौक से पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के सामने से होता हुआ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 की ओर जा रहा था। जब वह थाने के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार युवक खड़ा था। उसके साथ खड़ा दूसरा युवक उसे वहां से किराए पर बुक कर लेता है।

एक आरोपी ई-रिक्शा में बैठता है और वहां से उसे दोबारा शास्त्री मार्केट चौक की ओर जाता है। शास्त्री मार्केट चौक से पहले पूर्व मंत्री के घर के बाहर से गुजरते हुए ई-रिक्शे में बैठे युवक ने घर के अंदर ग्रेनेड फेंका और ई-रिक्शे में चलता चला गया।

ई-रिक्शा के कुछ दूर पहुंचने के बाद ग्रेनेड फटता है और जोरदार धमाका होता है। पुलिस जांच में पता चला है कि ई-रिक्शा ड्राइवर रेलवे स्टेशन की ओर भागा था और आरोपियों की बाइक शास्त्री मार्केट चौक से हाईवे की ओर चली गई।

Dhanpreet Kaur IPS
Dhanpreet Kaur IPS

फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर होगी पुष्टि

जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा- देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर विस्फोट हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी। सैंपल ले लिए हैं। इस मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एरिया सिक्योर कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल ये ग्रेनेड है या कुछ और, इस पर फोरेंसिक टीम जांच कर रही हैं। कई जगहों से हमने CCTV फुटेज कब्जे में लिए हैं।

Balst At Manoranjan Kalia residence in Jalandhar
Balst At Manoranjan Kalia residence in Jalandhar

पुलिस कर रही रेड

DGP शुक्ला ने कहा कि मामले में टेक्निकल पहलुओं पर जांच की गई। प्राथमिक जांच और गिरफ्तारियों के बाद तीनों आरोपियों के नाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पंजाब पुलिस की टीमें काम कर रहीं है। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ और इनपुट्स हैं, जिसके आधार पर और भी रेड चल रही हैं।

जालंधर पुलिस की टीमों ने 12 घंटे के अंदर ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अटैक में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी पुलिस ने किया रिकवर कर लिया है। ⁠इस हमले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है, जो गैंगस्टर लॉरेंस के लिए काम करता है। जीशान अख्तर NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के केस में भी वांटेड है। ⁠

Arpit Shukla IPS
Arpit Shukla IPS

⁠ISI ने करवाया हमला: DGP

पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मनोरंजन कालिया के घर पर किए गए हमले को 12 घंटे में ट्रेस किया गया। 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब की अमन शांति को खराब करने के लिए ऐसा किया गया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ⁠ISI ने ये हमला करवाया।

पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्‌ठी, जीशान अख्तर और लॉरेंस गैंग का लिंक सामने आया है। पंजाब पुलिस की टीमें अलग अलग जगहों पर रेड कर रहीं है। केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर मामले में जांच की जा रही है। जिससे इनपुट मिल सके।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Pahalgam Terror Attack: भारत-पाक बॉर्डर पर पंजाब में हाई अलर्ट, किसानों को दो दिन में खेत खाली करने ... Punjab News: शहर के फेमस बुक डिपो पर छापेमारी से मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला Punjab News: पंजाब में सरेआम गुंडागर्दी, युवकों ने जवान पर किया जानलेवा हमला Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने उत्तराखंड के लिए रवाना किया राशन से भरे 3 ट्रक व गाड़ियों... Punjab News: पंजाब में बंदूक की नोक पर लूटपाट, मामले की जांच जारी Jalandhar News: इंजीनियर्स एंड बिल्डिंग डिजाइनर एसोसिशन ने निकाय विभाग के डायरेक्टर से की मुलाकात, स... Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों के घर ढहाए, गुजरात में घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन, 500 स... Daily Horoscope: घूमने का प्लान बना सकते हैं, घर में खुशहाली रहेगी, जाने अपना राशिफल Aaj ka Panchang: मासिक शिवरात्रि का पर्व आज, महादेव जी की करें पूजा, जाने आज का पंचांग Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत, मच गई चीख पुकार