डेली संवाद, मध्य प्रदेश। Gas Leak: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आइस फैक्ट्री में गैस लीक हो गई है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले के जावरा शहर में आईटीसी कंपाउंड स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया है जिसके बाद वहां लोगों में हड़कंप मच गया।
पानी का छिड़काव करवाकर स्थिति पर पाया नियंत्रित
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने पानी का छिड़काव करवाकर स्थिति नियंत्रित की और फैक्ट्री संचालक को बुलाकर रिवास बंद करवाया। बताया जा रहा है कि बर्फ फैक्ट्री में रखे 50 किलो के अमोनिया गैस के टैंक का एक बोल्ट ढीला होने से रिवास होने लगा था।
बताया जा रहा है कि गैस लीक होने से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लग पड़ी। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंची और फैक्ट्री में काम कर रहे आठ मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।