डेली संवाद, खन्ना। PR In Canada: जैसे-जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे विदेश भेजने के नाम ट्रैवल एजेंट द्वारा फ्रॉड करने के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते है यहां ट्रैवल एजेंट द्वारा लाखों की ठगी कर ली जाती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मामला पंजाब (Punjab) के जिला खन्ना से सामने आ रहा है यहां एक परिवार को कनाडा (Canada) में PR दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई है। शिकायकर्ता राजीव कुमार ओहरी निवासी खंन्ना ने बताया कि वह कनाडा की पीआर लेना चाहता था जिसके चलते उसकी मुलाकात अमृतपाल और विकास मेहता से मिला।
PR दिलवाने के बदले 18 लाख रुपए की मांग
उन्होंने कनाडा में पूरे परिवार समेत कनाडा की PR दिलवाने के बदले 18 लाख रुपए की मांग की जिसके बाद पीड़ित ने 6 लाख 20 हजार रुपए आरोपियों को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी विकास ने उनकी मुलाकात इमीग्रेशन चंडीगढ़ में काम करने वाले सन्नी से मिलाया। इसके साथ ही आरोपियों ने उससे 44,585 रुपए तथा और 18,757 रुपए ले लिए।
इसके बाद उन्होंने कहा कि उसका काम जल्द ही हो जाएगा लेकिन ऐसा करते करते तीन साल बीत गए। तीन साल बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने कोई काम नहीं किया और ना ही पैसे वापिस किए और इसके साथ ही पीड़ित को धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।