डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: पंजाब के कारोबारी ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला पंजाब (Punjab) के अबोहर (Abohar) का है। यहां कंधवाला रोड पर स्थित नहर में कूदकर एक बुजुर्ग कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 60 वर्षीय अमरजीत बठला के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
अमरजीत बठला शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी और अरोड़वंश सभा के प्रधान महेंद्र बठला काली के पिता थे। घटना दोपहर की है। अमरजीत बठला नहर किनारे बैठे थे। नहर में नहा रहे कुछ युवकों ने देखा कि अचानक बुजुर्ग ने अपना चश्मा और जूते उतारे और इसके बाद नहर में छलांग लगा दी।
युवकों ने बाडी को बाहर निकाला
युवकों को पहले लगा कि वे नहाने के लिए कूदे हैं। लेकिन जब कुछ मिनट तक वे ऊपर नहीं आए, तो आसपास के लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। उनके पेट से पानी निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
लोगों ने इसकी सूचना नर सेवा- नारायण सेवा समिति सदस्यों को दी, जिस पर समिति सदस्य बिटटू नरूला व सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और सिटी-2 पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
आत्महत्या के पीछे बड़ी साजिश
इधर, सूचना मिलते ही मृतक का परिवार भी अस्पताल पहुंच गया। मृतक के बेटे काली बठला ने कहा कि उनके पिता की आत्महत्या के पीछे एक बड़ी साजिश है, जिसका खुलासा शीघ्र ही किया जाएगा। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करें।
कारोबारी के पिता की मौत की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में शहर के गणमान्य लोग अस्पताल में पहुंचें और शोक प्रगट किया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।