Punjab News: पंजाब के स्कूलों के लिए मान सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम

Muskan Dogra
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और सरकारी स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र को ऊंचा उठाने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं। यह प्रगटावा पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के 3 सरकारी स्कूलों में लगभग 1 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए किया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पिछली सरकारों ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण राज्य में बड़ी संख्या में निजी स्कूल खुल गए और शिक्षा महंगी कर दी गई, जिससे यह आम लोगों के बच्चों की पहुंच से बाहर हो गई। लेकिन वर्ष 2022 में जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास शुरू किए गए।

स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया

उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयासों से जहां स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है, वहीं सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की शिक्षण शैली को और बेहतर बनाने के लिए आईआईटी अहमदाबाद, सिंगापुर और फिनलैंड में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए अनुकूल माहौल के कारण लगभग 200 छात्र अत्यंत प्रतिष्ठित जेईई मेन्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य में 20,000 शिक्षकों को पक्का किया गया है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है।

पांच गुना किया वेतन

उन्होंने कहा कि पहले करीब 13 हजार शिक्षकों को मात्र 6000 रुपये वेतन मिलता था, जबकि आप सरकार ने उनका वेतन करीब पांच गुना बढ़ाकर करीब 28 हजार रुपये कर दिया है। पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए छेड़ी गई मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने लोगों से अपील की कि वे राज्य से नशा तस्करों को खत्म करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि आज पंजाब में हर तरफ विकास की लहरें चल रही है तथा दिड़बा हलके के हर गांव व शहर में अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करके जीवन में ऊंचाइयां हासिल की जा सकती हैं। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों के कौशल को निखारने के लिए निरंतर प्रयास करें और निरंतर प्रोत्साहन से ईश्वर अवश्य सफलता प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य को रंगला पंजाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस बार बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेतों तक नहरी पानी पहुंचाने आदि सहित अन्य आवश्यक क्षेत्रों में सुधार, जनहितैषी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए बड़ी वृद्धि की गई है। उन्होंने वित्त, जीएसटी, कराधान, आबकारी और योजना विभागों में की गई क्रांतिकारी पहलों के बारे में भी जानकारी दी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेता पंचायत सचिव रंगे हाथों काबू Punjab News: जालंधर विजीलैंस टीम ने नगर निगम के ATP और आर्कीटैक्ट को 50,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हा... Transfers Posting in Punjab: जालंधर-लुधियाना समेत पंजाब में 222 अफसरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस... Jalandhar News: पीसीसीटीयू एचएमवी यूनिट ने ऑटोनॉमी के फैसले विरूद्ध संघर्ष किया तेज़, काले बिल्ले लगा... Punjab News: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने प्रधानमंत्री मोदी से परिवार सहित की भेंट Punjab News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरपंच हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार Landslide: जोजिला दर्रे के पास लैंडस्लाइड, भारी भूस्खलन से रास्ते बंद, पर्यटक फंसे Punjab News: दिल्ली में मेयर चुनाव से भागना AAP के अंत की शुरुआत, अरविंद केजरीवाल का भी पतन शुरू- सु... Punjab News: पंजाब के इस इलाके में लगेगा बिजली का लंबा कट, गर्मी से होगा लोगों का हाल बेहाल IAS Transfers: पंजाब में IAS और PCS अफसरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट