डेली संवाद, मुंबई। Squid Game S3: स्क्विड गेम (Squid Game) का तीसरा सीजन धमाल मचाने को तैयार है। ‘स्क्विड गेम 3’ (Squid Game S3) को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज के तीसरे सीजन की रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म से पर्दा उठ गया है। सीरीज का तीसरा पार्ट इसी साल 27 जून में रिलीज होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
नेटफ्लिक्स (Netflix) के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर इस सीरीज के तीसरे सीजन की रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक जानकारी दी गई है। शो का तीसरा सीजन 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने शो के तीसरे पार्ट से संबंधित कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
क्यों बनाया गया सीजन 3?
‘स्क्विड गेम’ के दूसरे सीजन के सात एपिसोड में कई उतार-चढ़ाव और मोड़ देखने को मिले हैं। इस सीजन को लेकर निर्देशक ह्वांग का मानना था कि सीजन 2 के बाद इस कहानी को तीसरे सीजन तक खींचा जा सकता है। उन्हें लगा की सीरीज के अंत को लेकर एक अलग पार्ट होना चाहिए। ऐसे में उन्होंने तीसरे सीजन को बनाने का फैसला लिया।
‘स्क्विड गेम’ ने दुनियाभर में 900 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। एक अनुमान के अनुसार 132 मिलियन लोगों ने पहले 23 दिनों में कम से कम दो मिनट के लिए शो देखा, जिसने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के हिट शो ‘ब्रिजर्टन’ द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
कहां से आया स्क्विड गेम का आइडिया
इस वेब सीरीज की कहानी दर्शकों को हैरान कर रही है कि कैसे लोगों को यातना देकर, एक गेम खेलने के लिए मजबूर किया जाता है। दर्शकों को यह जानकर हैरानी होगी कि इस वेब सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि यह दक्षिण कोरिया की एक असल घटना से प्रेरित है। दक्षिण कोरिया में 1970 और 1980 के दशक में यातना शिवरों में लोगों को पकड़ कर डाल दिया गया, इन्हें कई तरह की तकलीफें दी गईं।
ब्रदर्स होम्स नाम के एक अनाथालय में तो बहुत बड़ी संख्या में लोगों को रखा गया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जब ब्रदर्स होम्स से लोगों को छुड़वाया गया तो उनमें से कई लोग मर चुके थे। सोशल मीडिया पर इसी घटना का उदाहरण देकर बताया जा रहा है कि वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ इसी से इंस्पायर्ड है।