डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की बिल्डिंग ब्रांच ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के बस्ती पीरदाद रोड पर बन रही अवैध कोठीयों को सील कर दिया। आरोप है कि ये कोठियां बिना नक्शे और एनओसी के बनाई जा रही थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने कॉलेज ट्रांसफर के नियम बदले, छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) के आदेश के बाद नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई की। एमटीपी नरेश कुमार के निर्देश के बाद नगर निगम की टीम ने कई कोठियों को सील कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बस्ती पीरदाद रोड पर स्थित पारस एस्टेट में कोठियों को सील किया गया है। एमटीपी सुखदेव वशिष्ठ के मुताबिक यह कोठियां डीलर बना रहा था जिन्हें नोटिस जारी किया गया था।
अवैध निर्माण पर सख्ती जारी रहेगी
इस कार्रवाई के दौरान एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, इंस्पैक्टर अजय कुमार, राजू माही की टीम शामिल थी। एटीपी ने बताया कि इलाके में किसी भी तरह के अवैध निर्माण नहीं होने देंगे।








