डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: Ludhiana Police Encounter – पंजाब (Punjab) में पुलिस और बदमाशों के बीच लगातार एनकाउंटर (Encounter) जारी है। इसी क्रम में आज सुबह लुधियाना (Ludhiana) में पुलिस की एक गैंगस्टर (Gangster) के साथ मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने कॉलेज ट्रांसफर के नियम बदले, छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत
जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) पुलिस को सूचना थी कि लुधियाना के बग्गा कलां में लूटपाट करने वाले बदमाश घूम रहा है। पुलिस ने जैसे ही उसे घेरा तो गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
क्रास फायरिंग शुरू हुई
अपना बचाव करते हुए पुलिस कर्मियों ने भी क्रॉस फायरिंग की। गोलीबारी के दौरान गैंगस्टर के एक गोली है। बदमाश की पहचान अभी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की।
बदमाश की अभी तक पहचान नहीं
फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में जल्द ही पुलिस कमिश्नर मीडिया से बातचीत करेंगे। आपको बता दें कि पुलिस और बदमाशों में आए दिन एनकाउंटर हो रहे हैं।