डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में शिक्षा विभाग (Education Department) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री गोइंदवाल साहिब के इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
विद्यार्थियों द्वारा पकोड़े परोसने के मामले में कार्रवाई
बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई एक समारोह के दौरान मेहमानों को विद्यार्थियों द्वारा पकोड़े परोसने के मामले में की गई है। दरअसल 2 मई को स्कूल में उद्धाटन कार्यक्रम रखा गया था और यहां राजनीतिक नेता मुख्य अतिथि के रूप में आए थे।
इस दौरान एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें बच्चे मेहमानों को पकोड़े सर्व कर रहे थे। इसके बाद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल के इंचार्ज गुरप्रताप सिंग को सस्पेंड कर दिया।