डेली संवाद, पंजाब। Operation Sindoor: पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब (Punjab) के सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि अन्य को अन्य स्थानों पर भेज दिया गया है। अमृतसर हवाई अड्डा भारत-पाकिस्तान सीमा से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है।
कई सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद
इसके साथ ही पंजाब के कई सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बता दे कि ये फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इस बीच, भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर बुधवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह घोषणा स्वयं पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री ने की।