डेली संवाद, पंजाब। Operation Sindoor: करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) के दर्शन लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
बता दे कि भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद गुरदासपुर स्थित करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया है। यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जाते हैं।
491 श्रद्धालुओं ने जाना था करतारपुर साहिब
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को भी 491 श्रद्धालुओं ने करतारपुर साहिब जाना था। इनमें से 170 श्रद्धालु डेरा बाबा नानक में इमिग्रेशन चेक पोस्ट से वापस लौटा दिए गए। अब अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।