डेली संवाद, पंजाब। Operation Sindoor: पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हवाई हमलों के बाद पंजाब (Punjab) के सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अगले 72 घंटों तक स्कूल बंद रहेंगे।
कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
वहीं इसके साथ ही पंजाब के सरहदी जिलों गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और अमृतसर के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है और उन्हें अलर्ट रहने के लिए कह दिया है। बता दे कि पंजाब भर में आज मॉक ड्रिल की जाएगी।