डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अटारी बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी परेड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बी.एस.एफ. अमृतसर (Amritsar) ने जॉइंट चेक पोस्ट अटारी बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी परेड को बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसके साथ ही परेड देखने आने वाले यात्रियों की भी एंट्री को बंद कर दिया गया है। इससे पहले जो परेड होती थी उसे बंद किया गया है लेकिन झंडा उतारने की रस्म पहले की तरह ही जारी रहेगी। बता दे कि भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक किए बाद ये फैसला लिया गया है
हुसैनीवाला बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को भी किया बंद
वहीं इसके साथ फिरोजपुर में हुसैनीवाला बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को भी बंद कर दिया गया है। वहीं इससे पहले अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 10 मई तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।