डेली संवाद, नई दिल्ली। Operation Sindoor: भारत (India) ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लिया। पाकिस्तान अभी भी दहशत की स्थिति में है। भारतीय सेना ने 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
अब भारत सरकार की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है। केंद्र ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में खुलासा हुआ कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकवादी मारे गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके साथ ही एक और बड़ा संकेत दिया है।
सटीक गिनती देना मुश्किल
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में सरकार ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं और गिनती अभी भी जारी है। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, जिसके कारण सटीक गिनती देना मुश्किल है। भारत अपनी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं करेगा, जब तक कि पाकिस्तान कोई उकसावे वाली कार्रवाई नहीं करता।”
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 21 आतंकवादी ठिकानों की पहचान की थी। इनमें से नौ स्थान नष्ट हो चुके हैं, लेकिन 12 अभी भी बचे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।