India Pakistan Conflict: पंजाब के कई शहरों में लगातार हो रहे हैं धमाके, ब्यास के पास बड़ा धमाका, पाकिस्तान को भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

Daily Samvad
4 Min Read
India Pakistan Conflict

डेली संवाद, अमृतसर/जालंधर/फिरोजपुर/नई दिल्ली। India Pakistan Conflict: पहलगाम (Pahalgam) हमले के खिलाफ भारत (India) के आपेरशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट में आठ-नौ मई की रात कश्मीर (Kashmir) से लेकर कच्छ तक 36 स्थानों पर ड्रोन हमले की कोशिशों को भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

पाकिस्तान (Pakistan) ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए 300 से 400 के करीब ड्रोन को भारतीय हवाई सीमा क्षेत्र में भेजने की कोशिश की। इसमें से करीब 70 ड्रोन को भारत ने मार गिराए और बाकी वापस लौट गए।

फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, तीन लोग घायल

पाकिस्तान ने गुरुवार को रात्रि होते ही भारत पर ड्रोन हमले शुरू कर दिए गए थे, अब शुक्रवार को भी रात साढ़े 8:30 बजे भारत के सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, अमृतसर, पठानकोट (Pathankot) में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।

फिरोजपुर के खाई फेमी के में ड्रोन गिराया गया जिससे घर में आग लग गई। आग में तीन लोग झुलस गए तथा एक गाड़ी में आग लग गई। झुलस गए लोगों लखविंदर सिंह, पत्नी व बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Punjab Pakistan Border Attack
Punjab Pakistan Border Attack

20 जगहों पर ड्रोन अटैक

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जगहों पर ड्रोन अटैक किए हैं। अमृतसर के मोहकमपुरा इलाके में ड्रोन अटैक के माध्यम से आए विस्फोटक मालवा मिला है। जिसे लेकर एरिया में दहशत का माहौल है। लोगों ने से इकट्ठा कर लिया है।

श्रीनगर हवाई अड्डे के पास धमाके

पाकिस्तान ने अबतक 20 जगहों पर ड्रोन अटैक किया है। आज पाकिस्तान ने लगातार रिहायशी इलाकों में ड्रोन गिराया जा रहा है। हालांकि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Attack in Jalandhar
Attack in Jalandhar

पंजाब के ब्यास में लगातार हो रहे धमाके

पंजाब के ब्यास में 9 बजे से लगातार 4-5 धमाकों की आवाज सुनाई दी। ब्यास निवासियों के मुताबिक मिलिट्री स्टेशन के अंदर से करीब 6 फायर की आवाज आई और उसके बाद ब्यास दरिया की ओर से आग दिखाई दी।

डेरा बाबा नानक के पास ड्रोन धमाके

गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक के पास पाकिस्तान की तरफ से दो ड्रोन आते देखे गए। इन ड्रोनों को बीएसएफ ने नष्ट कर दिया है

Black out in Jalandhar
Black out in Jalandhar

मार गिराए पाकिस्तान के चार ड्रोन

अमृतसर में तीन से चार ड्रोन आने की सूचना है। जिनके टारगेट पर अजनाला रोड स्तिथ एयरफोर्स स्टेशन, अमृतसर कैंट एरिया थे, जिन्हें न्यूट्रलाइज कर दिया गया है। इससे लगभग 15 से 20 धमाके हवा में हुए हैं।

Omar Abdullah
Omar Abdullah

मैं जहां हूं, वहां हो रहे धमाके: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने एक पोस्ट में कहा कि जहां मैं हूं, वहां से धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है। तोपों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *