डेली संवाद, फरीदकोट। India-Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला फरीदकोट में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। उक्त आदेश फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर ने जारी किए है। पता चला है कि कल रात से ही इंटरनेट सेवा बंद है।
अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए कार्रवाई
प्रशासन के अनुसार तनाव के माहौल के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है। फवाहों को रोकने के लिए डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर फरीदकोट जिले में रात करीब 12:00 इंटरनेट सेवाओं को बंद करवा दिया गया।