डेली संवाद, चंडीगढ़। Indo-Pak Conflict: पंजाब (Punjab) के विभिन्न जिलों के अस्पतालों को भी पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखते हुए मोहाली जिले के 6 फेज के अस्पतालों में वरिष्ठ डॉक्टरों, निदेशकों और प्रिंसिपलों की बैठकें लगातार जारी हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस बैठक में पूरे स्टाफ की संख्या बढ़ाना, सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द करना और छुट्टी पर गए स्टाफ को वापस बुलाना आदि पर चर्चा की गई। अस्पतालों में बेड की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही प्रशासन के आदेशों के बाद मोहाली जिले में सभी संवेदनशील स्थानों पर अलर्ट मोड लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है और आज एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।