डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने अर्बन एस्टेट फेज-1 में मीटिंग करते हुए लोगों को आश्वासन दिया है कि सी-7 और पंजाब एवेन्यू का रेलवे फाटक खुलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अर्बन एस्टेट समेत गढा और आसपास के कालोनियों के लोगों को भारी दिक्कत आ रही है, जिसका समाधान करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मेयर वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधक और इलाके के लोगों के साथ स्कूल परिसर में एक बैठक हुई। जिसमें पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) मुख्य रूप से मौजूद हुए। इस दौरान लोगों ने मांग की गई कि रेलवे फाटक को खोला जाए। क्योंकि सुभाना अंडरपास दूर होने के कारण लोगों को कई किमी का चक्कर लगाना पड़ता है।
मीटिंग में मौजूद लोग
पूर्व सांसद सुशील रिंकू के साथ मीटिंग में मीटिंग में मौजूद राजेश मायर, कौंसलर कंवर सरताज सिंह, पूर्व कौंसलर नीरजा जैन, यश दुआ और हरविंदर सिंह चुघ मौजूद थे। इन लोगों ने कहा कि रेलवे फाटक बंद होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
रेलवे फाटक को जल्द खुलवाएंगे
पूर्व सांसद सुशील रिंकू से लोगों ने मांग किया कि सुभाना में अंडरपास खोले जाने के बाद बंद किए गए अर्बन एस्टेट का रेलवे फाटक नंबर सी 7 और पंजाब एवेन्यू के फाटक सी 8 को खोला जाए। सुशील रिंकू ने कहा कि इस संबंध में वे रेलवे अधिकारी और डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल से बात करेंगे और बंद रेलवे फाटक को जल्द खुलवाएंगे।