Jalandhar News: जालंधर में सेना की वर्दी में दिखे 4 संदिग्ध, मंदिर के पुजारी से मांगा खाना, फोन करते देख भागे, पुलिस ने शुरू की जांच

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में भारतीय सेना (Indian Army) की वर्दी में संदिग्ध लोग देखे गए हैं। बताया जा रहा है इनकी गिनती चार है। चारों लोग मंदिर के बाहर पहुंचे और गेट खटखटाया। जब पुजारी गेट पर आए तो उन्होंने पीने के लिए पानी मांगा। इसके बाद उन्होंने खाने का इंतजाम करने की बात कही। पुजारी फोन कर खाना मंगाने लगे तो चारों वहां से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

पुजारी को शक हुआ कि ये संदिग्ध लोग हैं, जिससे पुजारी शिवम ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और CCTV फुटेज भी खंगाले, लेकिन चारों लोगों का कुछ पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मंदिर के बाहर एकजुट हुए लोग
मंदिर के बाहर एकजुट हुए लोग

थ्री स्टार कॉलोनी के मंदिर में दिखे संदिग्ध

जालंधर (Jalandhar) शहर की थ्री स्टार कॉलोनी में स्थित मंदिर के पुजारी शिवम ने बताया कि शनिवार रात साढ़े 11 बजे मैं सोने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान 4 संदिग्ध लोगों ने बाहर से आवाज लगाई। मैं बाहर आया तो उन्होंने सेना की वर्दी पहनी हुई थी। उनके पास हथियार भी थे। अंदर से ही टॉर्च मारकर देखा तो सेना की वर्दी में 2 संदिग्ध गेट के पास खड़े दिखे। 2 बाइक पर बैठे हुए थे।

पुजारी शिवम ने आगे कहा, उनकी वर्दी पर इंडियन आर्मी लिखा हुआ था। 2 लोगों ने मुझसे पानी मांगा और कहने लगे कि आप हमारी रोटी का इंतजाम करवा दो। उस समय मंदिर में मैं अकेला था। मैंने उनसे कहा कि कॉल करके मंगवा देता हूं। ये सुनने के बाद चारों वहां से भाग गए। इसके बाद मैंने मंदिर कमेटी और पुलिस को इसकी सूचना दी।

मंदिर का पुजारी शिवम
मंदिर का पुजारी शिवम

पुलिस की जांच में कुछ नहीं मिला

इस घटना की सूचना मिलते ही PCR टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने उस रास्ते पर जांच की, जहां से चारों संदिग्ध भागे थे। मगर, घंटों की जांच के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल कर संदिग्धों की जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन यहां से भी कोई सुराग नहीं लगा।

मामला संदिग्ध है

उधर, DCP मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि कोई भी ऐसी मूवमेंट फिलहाल सामने नहीं आई है। सारा मामला संदिग्ध लग रहा है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *