Punjab Pakistan Border: पंजाब बॉर्डर के इलाकों में स्थिति सामान्य, घर लौटने लगे लोग, CM भगवंत मान घायलों से मिलेंगे

Daily Samvad
4 Min Read
Amritsar

डेली संवाद, जालंधर/अमृतसर/फिरोजपुर। Punjab Pakistan Border Map LIVE Update: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (Ceasefire) के ऐलान के बाद पंजाब (Punjab) से सटे पाक बॉर्डर पर हालात सामान्य होने लगे हैं। अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, पठानकोट और गुरदासपुर में लोगों ने बॉर्डर से सटे गांव खाली कर दिए थे। हालांकि अब वे वापस घर लौटने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

सीजफायर (Ceasefire) के बाद शनिवार रात पठानकोट (Pathankot) और सुबह के समय अमृतसर में धमाकों की आवाजें आईं। हालांकि ये धमाके किस चीज के थे, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की। रात को बॉर्डर जिलों में ब्लैकआउट जरूर रहा। फिलहाल कहीं से पाकिस्तानी हमले की सूचना नहीं है।

ड्रोन हमले के घायलों से मिलेंगे CM मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान फिरोजपुर में ड्रोन हमले से घायल हुए लोगों से मिलने लुधियाना जाएंंगे। पंजाब सरकार ने जंग में घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान लुधियाना के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) पहुंचेंगे। पंजाब सरकार फरिश्ते योजना के तहत घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन कर रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि युद्ध या आतंकी हमलों में घायल होने वाले हर नागरिक की देखभाल सरकार करेगी। घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाएगा और सरकार मानवता और जिम्मेदारी के साथ उनके साथ खड़ी है।

Drone Attack in Amritsar
Drone Attack in Amritsar

पंजाब में 3 दिन के अंदर 12 जिलों में हमले

सीजफायर से पहले पाकिस्तान ने पंजाब में 3 दिन के अंदर 12 जिलों में हमले किए थे। इस दौरान ड्रोन-रॉकेट और मिसाइलों से सैन्य ठिकानों से लेकर रिहायशी क्षेत्रों तक को निशाना बनाया। मगर, आर्मी के एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमला नाकाम कर दिया।

अमृतसर में रेड अलर्ट खत्म

अमृतसर में रेड अलर्ट खत्म कर दिया गया है। DC साक्षी साहनी ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है। शहर में स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो गई है। डीसी ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह न फैलाएं।

फिरोजपुर में ट्रेनों का संचालन शुरू

फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से रात करीब 8 रेल सेवाएं प्रभावित थीं। इनमें से कुछ ट्रेनों का समय बदल दिया गया था और कुछ ट्रेनें पूरी तरह से बंद कर दी गई थीं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद रेल सेवाओं को सामान्य रूप से चलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें शहर में ही होटल या अन्य जगहों पर रात बितानी पड़ी। अब ट्रेनों के दोबारा चलने से सभी यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।

Himanshu Aggarwal IAS
Himanshu Aggarwal IAS

जालंधर में सबकुछ ठीक

जालंधर के DC हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जालंधर में सब ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं है। सुरक्षा बल लगातार निगरानी कर रहे हैं। लोग पटाखे फोड़ने, ड्रोन उड़ाने और असत्यापित सोशल मीडिया संदेशों को फॉरवर्ड न करें।

डीसी ने कहा कि जो लोग अफवाह फैलाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। यदि क्षेत्र में किसी भी खतरे की कोई सूचना मिलती है, तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे और आपको समय पर सूचित करेंगे।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *