डेली संवाद, चंडीगढ़। Airtel Plans: एयरटेल (Airtel) ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपने किफायती रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
कंपनी का यह रिचार्ज प्लान अब फोनपे, पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है। इसके बजाय, उपयोगकर्ताओं से 20 रुपये अधिक कीमत वाला प्लान चुनने को कहा जा रहा है। यह एयरटेल रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ सबसे किफायती प्लान था।
नहीं करवा पाएंगे रिचार्ज
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने 199 रुपये वाले इस किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान को फोनपे, पेटीएम जैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, यानी अब यूजर्स यहां एयरटेल का यह रिचार्ज नहीं करवा पाएंगे।
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिनों के लिए मुफ्त नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में अपने यूजर्स को 2GB डाटा भी देती है।
एयरटेल थैंक्स ऐप पर उपलब्ध
हालाँकि, 199 रुपये वाला प्लान अभी भी कंपनी की वेबसाइट और एयरटेल थैंक्स ऐप पर उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी ने यूजर्स के लिए 219 रुपये वाला प्लान भी लिस्ट किया है। इसके अलावा यूजर्स 469 रुपये में वॉयस-ओनली प्लान का विकल्प भी चुन सकते हैं।