Punjab News: नगर निगम के कमिश्नर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जाने वजह

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Show Cause Notice

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर को शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया है। आरोप है कि अमृतसर नगर निगम (Amritsar Municipal Corporation) के कमिश्नर ने अपने काम में लापरवाही बरती है। यह जानकारी पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने दी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से अमृतसर (Amritsar) शहर की साफ-सफाई संबंधी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ने अपनी ड्यूटी निभाने में लापरवाही और कोताही की है, जिसके कारण यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

Municipal Corporation Amritsar
Municipal Corporation Amritsar

24 घंटों में जवाब तलब

उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी करके 24 घंटों में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि, “मुझे अमृतसर में सफाई संबंधी नागरिकों और मीडिया द्वारा कई शिकायतें मिली हैं, इस पर समझौता नहीं किया जा सकता।”

उन्होंने कहा कि, “इसे गंभीरता से लेते हुए, अमृतसर के नगर निगम कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें 24 घंटों के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।” मंत्री ने कहा कि अमृतसर एक पवित्र शहर है, इसकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

सफाई प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं

उन्होंने समूचे पंजाब के विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंजाब के लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए विशेष तौर पर अच्छे सफाई प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए गर्मी के मौसम में मलेरिया, डेंगू और गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए शहरों की मुकम्मल सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा।

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी में लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को अच्छा और मजबूत प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है और अपनी इस सोच को सख्ती से लागू करना भी सुनिश्चित कर रही है।

ढिलाई बर्दाश्त योग्य नहीं

स्थानीय निकाय मंत्री ने समूह विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी किस्म की ढिलाई बर्दाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई लापरवाही या कोताही सामने आने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *