डेली संवाद, मुंबई। Sona Dey Viral MMS Video: इंटरनेट की नई सनसनी सोना डे (Sona Dey) को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सोना डे (Sona Dey) के इंस्टाग्राम (Sona Dey Instagram) पेज पर तकरीबन 9.7 मिलियन यानी 90 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सोना डे (Sona Dey) के अब तक सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाले वीडियो की बात करें,तो 11 अप्रैल 2024 के दिन सोना डे ने “फैन गर्ल” (Sona Dey Fan Girl) नाम से एक रील इंस्टाग्राम पर डाली थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जिसमें अब तक 128 मिलियन यानी 12 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। हालांकि बीते साल “सोना डे का प्राइवेट वीडियो लीक” (Sona Dey Private Video Leaked) हो गया था,जिसके कारण उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी और हाल ही में सोना का एक और नया वीडियो देखने को मिल रहा है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।
सोना डे वायरल एमएमएस वीडियो (Sona Dey Viral MMS Video)
बीते साल 2024 में “सोना डे का सेक्स वीडियो” (Sona Dey Viral Video) इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड करने लगा था,इसके बाद सोना डे को बहुत सारी नेगेटिविटी और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और इन सभी चीजों से तंग आकर “सोना डे वायरल न्यूड वीडियो” (Sona Dey Viral Video) से जुड़ी हुई जानकारी देने के लिए खुद ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव आईं।
जिस पर उन्होंने बताया कि “सोना डे एमएमएस वीडियो” (Sona Dey MMS Video)पूरी तरह से नकली है और इसका कोई भी आधार नहीं। साथ ही सोना डे ने अपनी और उस वायरल बोल्ड वीडियो की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं जिनमें उन्होंने साफ दिखाया कि वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की बिल्कुल भी उनकी बॉडी से मेल नहीं खाती,जिससे यह साफ हो जाता है कि इस वीडियो को “एआई तकनीक” का सहारा लेकर फेक तरह से बनाया गया।
सोना डे का नया वायरल वीडियो (Sona Dey New Viral Video)
सोना डे का एक नया वीडियो तेजी से इंटरनेट पर जोर पकड़ रहा है,जिसमें वह अजय देवगन की हाल ही में आई नई फिल्म ‘रेड 2’ के “नशा” गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं, और इस रील में सोना के ड्रेस की बात करें तो वह ठीक उसी तरह के कपड़े पहने हैं,जैसे किसी फिल्म के आइटम नंबर सॉन्ग में पहने जाते हैं।
जिसे देखकर सोना के फैंस मंत्रमुग्ध हो चुके हैं जिस पर अब तक 2.7 मिलियन यानी 27 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, तो वहीं इस पर लाइक्स की बात करें तो अब तक एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स सोना डे अपनी इस रील पर बटोर चुकी हैं।