Weather Update: पंजाब में आज फिर से अलर्ट जारी, इन जिलों में आंधी-तूफान के तेज बारिश होगी

Daily Samvad
2 Min Read
Monsoon Season 2025

डेली संवाद, जालंधर। Weather Update: पंजाब (Punjab) में मौसम तेजी के साथ बदल रहा है। रविवार 11 मई को राज्य के अधिकतम औसत तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि शाम होते ही पंजाब (Punjab) के कई जिलों से बारिश की खबर आई। जिसके बाद तापमान में गिरावट आ रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार समराला (लुधियाना) में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जो इस समय सबसे गर्म स्थान है। चंडीगढ़ (Chandigarh) में तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस, पटियाला (Patiala) में 39.0 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा (Bathinda) में 39.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

लोगों को गर्मी से राहत मिली

जबकि अमृतसर, लुधियाना, फरीदकोट, होशियारपुर और फाजिल्का जैसे जिलों में भी तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच रहा। कुल मिलाकर पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिला। लेकिन, शाम होते ही राज्य में तेज हवाएं चलने लगीं। वहीं, रात को कई इलाकों में बारिश भी हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Heatwave Weather
Heatwave Weather

आज भी अलर्ट पर पंजाब

मौसम विभाग ने 12 मई को पंजाब के कई जिलों में आंधी-तूफान, तेज़ हवाएं (40–50 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पंजाब (पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, नवांशहर आदि) को छोड़कर शेष जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 24 घंटों के बाद मौसम फिर से सामान्य होने लगेगा और फिर से तापमान में बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *