डेली संवाद, चंडीगढ़। CBSE 10th Result: सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने 12वीं के बाद अब 10वीं के नतीजों की भी घोषणा कर दी है। इससे पहले आज ही सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जो भी छात्र 10वीं की वार्षित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, DigiLocker, UMANG ऐप, और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.66 प्रतिशत
देश भर में CBSE के 16 रीजन हैं और इसके 10वीं-12वीं में करीब 44 लाख स्टूडेंट्स हैं। 10वीं के एग्जाम्स 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच हुए थे। सीबीएसई 10वीं परीक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.66 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष के 93.60 प्रतिशत की तुलना में 0.06 प्रतिशत अधिक है।