डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने मंगलवार को निर्वाचन सदन, दिल्ली में नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा के साथ आए पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार-विमर्श किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
यह बातचीत चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रधानों के साथ किए जा रहे विचार-विमर्श की श्रृंखला का हिस्सा है। इससे पहले चुनाव आयोग बसपा, भाजपा और सीपीआई (एम) के प्रतिनिधिमंडल के साथ भी मुलाकात कर चुका है।