डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब (Punjab) के 6 जिलों में बारिश को लेकर संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 13 मई को 6 जिलों में हलकी बारिश की संभावना है। आज से लेकर 17 मई तक बिजली चमकने और आंधी का कोई अलर्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इससे पहले कल यानी सोमवार को मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-तूफान, तेज़ हवाएं (40–50 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की संभावना जताई थी। हालांकि कई जगह पर हलकी बारिश हुई और बिजली कड़की थी।
मौसम होगा सामान्य
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पंजाब (पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, नवांशहर आदि) को छोड़कर शेष जिलों में हल्की बारिश रही। 24 घंटों के बाद मौसम फिर से सामान्य होने लगेगा और फिर से तापमान में बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।
तेज हवाएं चलेंगी
जिन जिलों में आज के लिए अलर्ट है, उनमें शाम होते ही राज्य में तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, रात को कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।