Jalandhar News: जालंधर में अर्बन एस्टेट के बंद रेलवे फाटक खुलवाने के लिए एकजुट हुए इलाके के लोगों, कहा- दोनों रेलवे फाटक खोले जाएं

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Protest against C-8 phatak by Panjab Avenue Market Ass UE-1

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सी-8 मिट्ठापुर कैंट रोड रेलवे क्रासिंग के बंद होने से लोगों व दुकानदारों को काफी परशानी का सामाना करना पड़ रहा है। इस संबंध में आज दुकानदारों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए रेलवे क्रासिंग को जल्द खोले जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

गौरतलब है कि ये रोड लगभग 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। यहां करीब 200 से ज्यादा दुकानें हैं। दुकानदारों का कहना है कि वो करीब 20-25 साल से यहां दुकान चला कर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। लेकिन क्रासिंग बंद होने से कोई ग्राहक उनकी दुकान पर नहीं आ पाता, इससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। कुछ दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने किराए पर दुकानें ले रखीं हैं, लेकिन क्रासिंग बंद होने से उनका काम ठप हो गया और किराया निकालना भी मुश्किल हो गया है।

Protest against C-8 phatak by Panjab Avenue Market Ass UE-1
Protest against C-8 phatak by Panjab Avenue Market Ass UE-1

ये रहे मौजूद

कुछ दुकानदारों ने व्यापार के लिए लोन भी लिया हुआ और एसे में वो कैसे दुकान की किश्तें निकालें। दूसरी तरफ क्रासिंग के बंद होने से जहां लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बच्चों के माता-पिता का कहना है कि क्रासिंग बंद होने के चलते नए बने अंडरब्रिज से हो कर जाना पड़ता है, जो कि सुरक्षित नहीं है।

दुकानदारों ने जालंधर (Jalandhar) डिप्टी कमिश्नर से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांगी की। इस मौके पर गुरमीत सिंह, बख्शीश सिंह, डा. विजय भारद्वाज, गुरमेज सिंह, लखबीर सिंह, कमलजीत सिंह, जगदीश सिंह, पुनीश भारद्वाज, विशाल वर्मा, प्रिंस अरोड़ा, सुभाष महाजन, काका, बिल्ला मुल्तानी, चमन लाल, राकेश कुमार, भोला भगत, दिवंदर, धरेश कुमारस चमन लाल समेत अन्य दुकानदार मौजूद रहे।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *