डेली संवाद,चंडीगढ़। PSEB Class 12th Result: पंजाब (Punjab) में छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
बताया जा रहा है कि 91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। इससे पहले बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। परिणाम केवल वेबसाइट पर घोषित किया गया है।
इस बार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में पूरे पंजाब से तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। बोर्ड पहले दिन से ही समय पर परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा था ताकि बाद में छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
छात्रों को पीएसईबी की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर लॉग इन करना आवश्यक है। इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। जहां उन्हें अपने बारे में जानकारी भरनी होगी। इसके बाद इनके नतीजे सामने आएंगे। इसके अलावा छात्र अपने स्कूल जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।