डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री और जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलके से विधायक मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) और मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने 46 लाख रुपए से बनने वाली रोड के निर्माण का शिलान्यास रखा। कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब सरकार विकास काम तेजी के साथ करवा रही है, साथ ही इनकी गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दे रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) के वार्ड नं 42 न्यू माडल हाउस तथा वार्ड नं 43 माडल हाउस को जोड़ने वाली तथा 46 लाख से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का केबिनेट मंत्री तथा जालंधर वेस्ट के विधायक मोहिंदर भगत एवं मेयर विनीत धीर ने शहंशाह पैलेस रोड़ का अपने कर कमलों से शिलान्यास किया।
सरकार का लक्ष्य पंजाब का विकास
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की पंजाब सरकार का लक्ष्य पंजाब का विकास है और पंजाब के विकास में सरकार अपने कदम आगे बढ़ा रही है। राज्य सरकार, बेहतर काम कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोशनी या नशे के विरुद्ध अभियान हो हर क्षेत्र में पंजाब सरकार बेहतर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जो योजनाएं पूरी हो गई हैं, उसका उद्घाटन और जो कार्य शुरू होने वाले है उसका शिलान्यास कर रहे हैं।
गुणवत्तापूर्ण का पूरा ख्याल
श्री भगत ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता भी है कि कोई भी विकास के कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इस अवसर पर जालंधर के मेयर विनीत धीर, वार्ड नं 42 के पार्षद रोमी वधवा, वार्ड नं 43 की पार्षद श्रीमती सुनीता टिक्का, राजीव ओंकार टिक्का, सौरभ सेठ एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।