डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस ने जेल के अंदर चल रही तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही पुलिस ने डीएसपी को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक संगरूर जेल के अंदर से चल रहे तस्करी रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जेल की चेकिंग के दौरान 9 मोबाइल फोन, 4 स्मार्टवॉच, 50 ग्राम अफीम और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया है।
वहीं शुरुआती जांच में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भूमिका भी सामने आ रही है। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है। दौरान पुलिस ने डीएसपी जेल गुरप्रीत सिंह को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि वह अपने हिस्से की रकम यूपीआई के जरिए परिवारिक मेंबरों के अकाउंट में डलवाता था।
डीजीपी ने बताया गया है कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि अमृतसर से तस्करी में पकड़े गए मनप्रीत सिंह से इसके तार जुड़ रहे है। जो कैदी गुरविंदर सिंह का सहयोगी है, वह वर्तमान में संगरूर जेल में बंद है। मनप्रीत सिंह के कब्जे से पुलिस ने 4 किलोग्राम हेरोइन, 5.5 लाख रुपए की ड्रग मनी, एक ग्लॉक पिस्तौल और बरामद किए है।