डेली संवाद, भिवानी। Sex Racket Busted: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शहर के 3 मशहूर होटल में चले रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के भिवानी के बस स्टैंड के सामने 3 होटलों पर पुलिस ने रेड की है। इस दौरान पुलिस ने वहां चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वहां से 17 युवक-युवतियों को पकड़ा है।
काफी समय से मिल रही थी शिकायत
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद भिवानी ने तीन होटलों पर छापेमारी की। CM फ्लाइंग, CID और भिवानी पुलिस के द्वारा होटलों पर छापेमारी की गई।
पुलिस ने इस दौरान वहां से 9 लड़कियों और 8 लड़कों को काबू किया गया है। पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी है। साथ ही पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच करेगी। वहीं होटल संचालकों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।