डेली संवाद, अमेरिका। America News: जो लोग अमेरिका (America) में रहते है और वहां से भारत (India) में अपने परिवार वालों को पैसे भेजते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल अब भारत पैसे भेजना महंगा हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी संसद में एक नया प्रस्तावित बिल लाया गया है, जो एनआरआई (NRI) सहित सभी विदेशी नागरिकों के लिए मनी ट्रांसफर पर 5% अतिरिक्त टैक्स लगाने का प्रावधान करता है।
5 प्रतिशत वसूला जाएगा ट्रांसफर टैक्स
इस बिल का नाम है “द वन बिग ब्यूटिफुल बिल”, जिसे हाल ही में अमेरिकी संसद की हाउस वेज एंड मीन्स कमेटी द्वारा जारी किया गया है। 389 पन्नों के इस दस्तावेज़ के 327वें पृष्ठ पर यह प्रावधान दर्ज है कि अमेरिका से दूसरे देशों में पैसे भेजने पर 5 प्रतिशत ट्रांसफर टैक्स वसूला जाएगा।
बता दे कि इस प्रस्ताव के लागू होने से एच-1बी वीजाधारक, ग्रीन कार्डधारक और अन्य अप्रवासी भारतीयों की जेब पर सीधा असर पड़ सकता है क्योंकि 45 लाख भारतीय इस समय अमेरिका में रहते हैं।