डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा घोषित दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में शानदार प्रदर्शन के लिए छात्रों को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की प्रशंसा करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोट सुखिया (फरीदकोट) की अक्शनूर कौर ने 650/650 अंक हासिल करके पूरे जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही बाबा फरीद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छत्तियाना (श्री मुक्तसर साहिब) की रतिंदरदीप कौर और राम सरूप मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चौंदा (मालेरकोटला) की अर्शदीप कौर ने क्रमवार दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
बेहतरीन मिसाल कायम की
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लड़कियों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी और संतोष जाहिर करते हुये उनकी पढ़ाई के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और कहा कि इन छात्रों ने अपने साथी छात्रों के लिए एक बेहतरीन मिसाल कायम की है। उल्लेखनीय है कि लड़कियों ने दसवीं के परिणामों में कुल 96.85 प्रतिशत की पास प्रतिशतता के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुये लड़कों को (94.50 प्रतिशत) पछाड़ दिया।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि कुल 2,77,746 छात्रों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी, जिनमें से 2,65,548 छात्र पास हुए (95.61प्रतिशत) हैं। सरकारी स्कूलों में 95.47 प्रतिशत पास प्रतिशतता के साथ 1,76,605 छात्र परीक्षाओं में सफल रहे।
शिक्षा मंत्री ने इस शानदार उपलब्धि का श्रेय छात्रों के समर्पण, जुनून और कठोर मेहनत को दिया और उनके माता-पिता तथा शिक्षकों द्वारा दिये गये समर्थन की भी सराहना की।