डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में होने वाली लोक अदालत को बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भारत-पाक तनाव के चलते रद्द की गई लोक अदालत को फिर से शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक 24 मई को अगली लोक अदालत होगी। बता दे कि पहले ये लोक अदालत 10 मई को होनी थी लेकिन तब भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए रद्द कर दी थी।
जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से 24 मई को जालंधर सिटी, नकोदर और फिल्लौर की न्यायिक अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जा रही है।
समस्याओं का होगा समाधान
डीसी ने आगे कहा कि, लोक अदालत में लंबित सिविल और फौजदारी मामलों सहित अन्य संस्थाओं जैसे बैंक, बिजली विभाग, वित्तीय संस्थाओं के प्री-लिटिगेशन मामलों की सुनवाई कर समझौते के माध्यम से फैसला करवाया जाएगा।