डेली संवाद, पंजाब। NIA Raid: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा रेड की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक भारत में आंतरिक आतंकियों के ठिकानों की जांच की जा रही है। NIA ने पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर, कपूरथला जिलों में संदिग्ध 15 जगहों पर रेड की है।
कई दस्ताबेज जब्त
बताया जा रहा है कि पंजाब के गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में की गई तलाशी के दौरान मोबाइल/डिजिटल डिवाइस और दस्तावेजों सहित विभिन्न प्रकार की आपराधिक सामग्रियां भी जब्त की गई हैं।
बताया जा रहा है प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी समूह की गतिविधियों पर और शिकंजा कसते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल दिसंबर में गुरदासपुर जिले में एक पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में पंजाब में 15 जगहों पर छापे मारे।