डेली संवाद, हिसार। Pakistani Spy Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश किया, जहां पुलिस को 5 दिन की रिमांड मिला है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिसार पुलिस के मुताबिक, ‘ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी भेज रही थी। ज्योति चार बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है, जिसके कारण भारत की सुरक्षा एजेंसियों की उस पर नजर थी।’
3 बार जा चुकी पाकिस्तान
सुरक्षा एजेंसियों को ज्योति पर शक तब और गहरा हुआ, जब वह पाकिस्तान में क्रिकेट मैच देखने गई। वहां के एक दोस्त ने ज्योति की पूरी यात्रा का खर्च उठाया। इसके अलावा, वह श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ 3 बार पाकिस्तान जा चुकी थी।