डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बसों में सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक कच्चे कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने की घोषणा की है। पंजाब रोडवेज, पनबस/ पीआरटीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से लुधियाना पी.आर.टी.सी. डिपो के गेट पर रैली की गई।
सरकार हमेशा मांगे टाल देती
इस दौरान उन्होंने कहा कि जतिंदर सिंह, संदीप सिंह ने कहा कि समय-समय पर ट्रांसपोर्ट विभाग के कच्चे कर्मचारी संघर्ष कर सरकार को अपनी मांगों से अवगत करवाते हैं, लेकिन सरकार हमेशा मांगों को मान लेती है और अफसरशाही के चलते उन्हें लागू नहीं करती या फिर टाल दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि यदि 19 मई तक मांगों का समाधान न हुआ तो 20-21-22 मई 2025 को तीन दिवसीय हड़ताल की जाएगी तथा 21 मई को पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास के समक्ष धरना दिया जाएगा। यदि फिर भी मांगों का समाधान न हुआ तो हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी या फिर सवारियों को नियमानुसार बैठाने जैसे संघर्ष की शुरूआत की जाएगी।