डेली संवाद, जलालपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, होशियारपुर के सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल और टांडा से विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशयां विरुद्ध’ अभियान की प्रशंसा की व नशे के खात्मे के लिए इस अभियान में जन समर्थन की अपील की।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
कैबिनेट मंत्री और सांसद आज गांव जलालपुर में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नशा मुक्ति यात्रा में हिस्सा लेने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। आप नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही इस ऐतिहासिक मुहिम की सराहना की और इसे नशे के खात्मे की दिशा में एक निर्णायक पहल बताया।
युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हुआ
उन्होंने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने नशे के गंभीर मसले को राजनीतिक लाभ के लिए नजरंदाज किया, जिससे पंजाब की युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हुआ। मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि ‘युद्ध नशयां विरुद्ध’ अब सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन-जन की भागीदारी वाला आंदोलन बन चुका है।
नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही
उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने हमेशा देश और समाज के लिए युद्ध लड़े हैं लेकिन अब यह युद्ध समाज के सबसे बड़े दुश्मन ‘नशे’ के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही नशा छोड़ने वालों के लिए पुनर्वास केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं ताकि वे सम्मानजनक जीवन दोबारा शुरू कर सकें।
सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि यह यात्रा अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। उन्होंने बताया कि रोजाना राज्य भर में 351 गांवों में बैठकें हो रही हैं, जिनमें युवाओं को जागरूक कर पुनर्वास के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आप सरकार का लक्ष्य नशा मुक्त पंजाब बनाना है और इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा।