डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) एक्शन मोड पर है। आज लुधियाना (Ludhiana) में पंजाब के स्वास्थ मंत्री डॉ.बलबीर सिंह ने भ्रष्टाचार के मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए सिविल अस्पताल के एक सर्जन को सस्पेंड कर दिया है। मंत्री के पास एक वीडियो पहुंची थी, जिसमें सर्जन मरीज से पैसे ले रहा था। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उनके मुताबिक जांच के बाद सर्जन पर और भी सख्त एक्शन लिया जाएगा और उसका नाम उजागर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) रविवार को प्राइवेट साइकैट्रिस्ट के साथ मीटिंग करने पीएयू पहुंचे थे। इस दौरान एक वीडियो उनके पास पहुंची, जिसके बाद उन्होंने सर्जन के सस्पेंशन के आदेश दे दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों को सरकार ने उचित पे-स्केल व सुविधाएं दी हैं, जिससे डॉक्टर संतुष्ट हैं, और ज्यादातर डॉक्टर ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं, लेकिन यदि कोई डॉक्टर मरीज से पैसे ले तो इसे सहन नहीं किया जाएगा।
एक्शन लेने में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी
मंत्री ने कहा कि आरोपी डॉक्टर के परिवार को शर्मिंदगी न झेलनी पड़ी, इसलिए वह डॉक्टर का नाम व वीडियो सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं, लेकिन उस पर एक्शन लेने में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। सेहतमंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि अस्पतालों में वायलेंस को लेकर पंजाब सरकार सख्त है। हाल के चारों केसों में दोनों पार्टियों को अरेस्ट कर लिया गया।
एसएचओ से अटैच कर दिया गया
अस्पतालों को नजदीकी थानों के एसएचओ से अटैच कर दिया गया है। डॉक्टरों के पास अलार्म बटन व पैनिक बटन लगा दिए गए हैं। यदि कोई भी व्यक्ति अस्पताल में आकर वायलेंस करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन यदि कोई डॉक्टर इस तरह मरीज से रिश्वत लेगा तो उसके बारे में जीरो टोलरेंस की पॉलिसी अपनाई जाएगी। लोगों से अपील है कि कोई भी डाक्टर यदि रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत विजिलेंस को सूचित करें।