डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब में पुलिस की रेड (Raid) पड़ने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, पुराना शाला पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जो जहरीले समान से अवैध शराब (Illegal Liquor) तैयार कर लोगों को बेचती थी। पुलिस ने मौके पर से 11250 मि.लीटर यह शराब भी बरामद की।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस संबंधी पुराना शाला पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक सब इन्सपैक्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि वह पुलिस (Police) पार्टी के साथ गांव पख्खोवाल कुल्लिया नाका लगाए हुए थे कि किसी मुखबर ने सूचित किया कि वीना विधवा कुलदीप राज निवासी गांव चेचिया छेड़िया अपने घर में ऐसे जहरीले पदार्थो से अवैध शराब तैयार करती है जो मानव के प्रयोग के लिए बहुत ही हानिकारक है।
11250 मि.लीटर शराब बरामद हुई
वीना द्वारा तैयार शराब पीने से मानव जीवन की जान भी जा सकती है। इस संबंधी सूचना मिलते ही वीना के घर पर छापामारी की गई तो वहां से 11250 मि.लीटर शराब बरामद हुई। जिस पर शराब को जब्त कर वीना को गिरफ्तार किया गया।