डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पेंशन धारकों के बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आज पेंशनभोगियों की सुविधा और उनकी पेंशन संबंधी लंबित समस्याओं के समाधान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक आज जालंधर और चंडीगढ़ में पेंशन अदालतों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पेंशनभोगियों की सुविधा और उनकी पेंशन संबंधी लंबित समस्याओं के समाधान होंगे।
इन अदालतों में पेंशनभोगी अपनी पेंशन संबंधी शिकायतें या समस्याएं प्रस्तुत कर सकते हैं, ताकि उनका मौके पर ही समाधान किया जा सके। बता दे कि पेंशनभोगी इन अदालतों में अपनी समस्याएं रखना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन निर्धारित कार्यालयों में प्रस्तुत करने होंगे।