डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाबी यूनिवर्सिटी (Punjabi University) के नव-नियुक्त वाइस चांसलर डॉ. जगदीप सिंह को बधाई दी। एक संदेश में मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. जगदीप सिंह के योग्य, निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व में यूनिवर्सिटी शैक्षणिक क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करेगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
उन्होंने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी सामान्य रूप से पंजाब और विशेष रूप से मालवा क्षेत्र का गौरव है। उन्होंने उम्मीद जताई कि डॉ. जगदीप सिंह संस्था की पुरानी शान बहाल करेंगे। भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि नए वाइस चांसलर की नियुक्ति यूनिवर्सिटी के लिए अभूतपूर्व विकास के नए युग की शुरुआत है।
शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार राज्य सरकार के ध्यान के मुख्य केंद्र हैं और शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है कि इस सार्वजनिक महत्व के क्षेत्र को वह ध्यान मिले, जिसका वह हकदार है।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस नेक कार्य का उद्देश्य पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाना और लोगों की खुशहाली सुनिश्चित करना है और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।