डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: आतंकी जगतार हवारा (Jagtar Singh Hawara) को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जगतार हवारा को बरी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली की जिला कोर्ट ने पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी जगतार हवारा को 20 साल पुराने एक अन्य मामले में बरी किया है।
2005 में दर्ज किया गया था केस
बता दे कि खरड़ थाने में उस पर विस्फोटक सामग्री संबंधी केस 2005 में दर्ज किया गया था। इस दौरान वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ था। इससे पहले वह मोहाली के सोहाना थाने से बरी हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, हवारा समेत कुछ लोगों के खिलाफ खरड़ थाने में 2005 में एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट 1908 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। हालांकि, उस समय न तो हवारा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और न ही उसके पास से कोई रिकवरी हुई थी।