डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खबर है कि पंजाब में भगवंत मान सरकार ने कई विभागों में चेयरमैन व डायरेक्टर नियुक्त किए है। जालंधर के पूर्व विधायक पवन टीनू को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पंजाब (Punjab) सरकार ने अब 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को कई विभागों, कॉरपोरेशन व बोर्डों के चेयरमैन, डायरेक्टर और मेंबर नियुक्त किए है। 31 लोगों को सौंपी गई जिम्मेदारी। सीएम ऑफिस से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
रंगला पंजाब टीम में स्वागत
सीएम मान ने सभी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा है, “रंगला पंजाब” टीम में आपका स्वागत है। उम्मीद करते हैं कि सभी अपनी जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे। आने वाले दिनों में और वॉलंटियर्स को भी जिम्मेदारियां मिलेंगी। प्यार और विश्वास बनाए रखें।
इन लोगों को मिली जिम्मेदारी
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम मान ने विभिन्न विभागों में चेयरमैन, डायरेक्टर, वाइस चेयरमैन व मैंबरों की नियुक्ति की है। 31 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें 5 चेयरमैन, 17 डायरेक्टर, 2 वाइस चेयरमैन 7 मैंबर शामिल है ।