डेली संवाद, झारखंड। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी के साथ बड़ा हादसा हो गया है जिसमें कई बच्चे घायल हो गए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग में स्कूली बच्चों से भरी एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। इस हादसे में 15 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से 4 बच्चों की स्थिति गंभीर है।
गाड़ी में सवार थे 17 बच्चे
हादसा इचाक थाना क्षेत्र के खुटरा गांव के पास हुआ है। गाड़ी में करीब 17 बच्चे सवार थे। बता दे कि जब घटना उस समय हुई, जब निजी स्कूल के बच्चे पढ़ाई के बाद घर लौट रहे थे। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि वाहन चालक नशे में था। इसी कारण उसका गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर मौका देख भाग निकला। इधर, घटना की सूचना के बाद इचाक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।