डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) में आज ईमेल के जरिए से DC ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं धमकी भरी ईमेल के मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धमकी देने वाले ने किस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड डीसी कार्यालय की जांच कर रहा है।