डेली संवाद, चंडीगढ़/फरीदकोट। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों अनुसार पंजाब को सुरक्षित प्रदेश बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब ने फरीदकोट पुलिस (Faridkot Police) के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में विदेशी गैंगस्टर अर्श डल्ला के दो साथियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बुधवार को यहां दी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान श्री मुक्तसर साहिब निवासी विशाल सिंह और फिरोजपुर के गांव गेमवाला निवासी ओंकार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो .30 बोर की पिस्तौलें और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
जांच जारी
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी विशाल सिंह, जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था, अपने विरोधी गिरोह के सदस्य को खत्म करने की सरगरमी से योजना बना रहा था।
आरोपी लगातार अपने विदेशी हैंडलरों के संपर्क में था और पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के निर्देशों का इंतजार कर रहा था। डीजीपी ने बताया कि इस मामले में अन्य साथियों की पहचान करने और अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी है।
FIR दर्ज
ऑपरेशन के संबंध में विवरण साझा करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) प्रमोद बान ने बताया कि डीएसपी राजन परविंदर की अगुवाई में एजीटीएफ की टीमों ने फरीदकोट क्षेत्र में आरोपियों की तलाश कर उन्हें फरीदकोट पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में सादिक के दाना मंडी चौक के पास से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार बरामद किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ इरादतन कत्ल, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट आदि के कई मामले दर्ज हैं। इस संबंध में फरीदकोट के थाना सादिक में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एफआईआर नंबर 52, दिनांक 21/05/2025 दर्ज की गई है।