डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में मौसम बदलने वाला है। गर्मी से राहत मिलने वाली है। आज यानी 21 मई को पंजाब के पांच जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसके साथ ही राज्य के 16 जिलों में धूल भरी आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला, मानसा, बठिंडा, मुक्तसर और फाजिल्का जिलों के लिए जारी किया गया है।
चार दिन बारिश का अलर्ट
इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे जन-जीवन प्रभावित होने की संभावना है। 21, 23, 24 और 25 मई को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 22 मई को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जबकि 26 मई को कुछ स्थानों पर फिर बारिश हो सकती है।