डेली संवाद, श्री आनंदपुर साहिब। Holiday News: पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में छुट्टियों का ऐलान हो गया है। श्री आनंदपुर साहिब (Sri Anandpur Sahib) में 26 जून से 29 जून तक बाजार बंद करने का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक, व्यापार मंडल श्री आनंदपुर साहिब के विभिन्न गुटों की एक संयुक्त बैठक अध्यक्ष प्रितपाल सिंह गंडा, दीपक आंगरा और इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में हुई। व्यापार मंडल के महासचिव दलजीत सिंह अरोड़ा ने बताया कि बैठक के दौरान जहां व्यापारियों को आ रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की गई, वहीं हर वर्ष होने वाली गर्मियों की छुट्टियों को लेकर भी गंभीरता से चर्चा की गई।
ये रहे मौजूद
विचार-विमर्श के बाद सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि इस बार गर्मी की छुट्टियों के चलते 26 जून से 29 जून तक श्री आनंदपुर साहिब के समूचे बाजार बंद रहेंगे।
बैठक में जरनैल सिंह गुंबर, मुनीश कौशल, जसविंदर पाल सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह छाबा, जसविंदर सिंह, मनिंदरपाल सिंह मनी, जसपाल सिंह पाल, उरिंदर सिंह अरोड़ा, गुरविंदर सिंह डिप्टी, सुनील अड़वाल, नरिंदर सिंह पप्पू, इंद्रप्रीत सिंह, सैफी अरोड़ा, हर्ष अरोड़ा, शफी अरोड़ा, गुरकीरत सिंह बावा, राजू धीमान सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।